Everything is Here

Sunday, July 9, 2017

TRAI की तैयारी, अब 2 रुपये में ले सकेंगे इंटरनेट का मजा!

टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) भारत में पब्लिक वाई-फाई सुविधा देने की योजना पर काम कर रहा है. इन वाई-फाई हॉटस्पॉट्स को पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) के नाम से जाना जाएगा. ये PDO फोन बूथ की तरह ही होंगे. इस पॉयलट प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने के लिए TRAI ने कंपनियों को आमंत्रित किया है.
इन वाई-फाई के प्लान्स शुरुआत में 2 रुपये से लेकर 20 रुपये तक होंगे. TRAI का कहना है कि इससे भारत के लोगों को आसानी से सस्ता इंटरनेट उपलब्ध होगा और नेटवर्क से लोड भी कम हो जाएगा. इससे एक ही एरिया में काफी टावरों की संख्या को भी सीमित किया जा सकेगा.

इस प्रोजेक्ट का मकसद वाई-फाई ऐक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (WANI) पर बेस्ड ओपन सिस्टम तैयार करना है, जिसके लिए आवेदनकर्ताओं से सुझावि आमंत्रित किए जाएंगे. TRAI 2-3 के भीतर ही WANI आर्किटेक्चर डॉक्युमेंट जारी करने जा रहा है. इस सिस्टम से छोटी-छोटी दुकानों पर भी कंपनियां ऐसे POD बना पाएंगी. इसके लिए किसी भी तरह के लाइसेंस की जरूरत तो नहीं होगी लेकिन टेलीकॉम विभाग के पास रजिस्ट्रेशन और यूजर्स का e-KYC लेना जरूरी होगा.
इस पॉयलेट प्रोजेक्ट में हिस्सा लेने के लिए कंपनियां 25 जुलाई तक अपनी डीटेल्स भेज सकती हैं. इस प्रोजेक्ट के बाद भारत में वाई-फाई हॉटस्पॉट की संख्या 31000 हो जाएगी.

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews