Everything is Here

Showing posts with label सजा देने के 7 क्रूर तरीके. Show all posts
Showing posts with label सजा देने के 7 क्रूर तरीके. Show all posts

Thursday, September 15, 2016

सजा देने के 7 क्रूर तरीके, जिन्हें जानकार कांप उठेगी रूह

September 15, 2016 1
सजा देने के 7 क्रूर तरीके, जिन्हें जानकार कांप उठेगी रूह
Jeetendra Gaur
सजा देने के 7 क्रूर तरीके, जिन्हें जानकार कांप उठेगी रूह
आज के समय में अपराधी को जेल या फांसी की सजा सुनाई जाती है। कुछ देशों में जहरीले इंजेक्शंस देने का नियम है। अगर हम पुराने समय में सजा देने के तरीकों की बात करें, तो उस दौर में क्रूरता की सारी हदें पार कर दी जाती थी। कहीं लोगों को जिंदा क्रूस पर चढ़ा दिया जाता था तो कहीं जीते-जी लोगों की चमड़ी उधेड़ दी जाती थी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस समय सजा देने के 7 क्रूर और भयानक तरीकों के बारे में। जिंदा इंसान की बॉडी में चूहे कर देते थे छेद...

मध्यकाल में सजा देने के लिए सबसे क्रूर तरीकों में शामिल था 'रैट टार्चर'। इसमें इंसान को रस्सी से बांधकर लिटा दिया जाता था। उसके बॉडी पर चूहों से भरा केज रख दिया जाता था। केज की दूसरी तरफ कुछ गर्म चीजें रखी जाती थी। गर्मी से बचने के लिए चूहा इंसान की बॉडी में बिल बनाना शुरू करता था। इसमें काफी देर तक इंसान होश में दर्द से छटपटाता रहता था।

जिन्दा क्रूस पर चढ़ाना
कुछ देशों में आज भी सजा देने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पीड़ित को लकड़ी के तख्ते पर कील के सहारे मारने तक लटकाकर रखा जाता था।
most brutal torture methods of punishments

बॉडी में घुसाई जाती थी गर्म सलाखें
मध्यकाल में महिलाओं को सजा देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस तरीके में गर्म रॉड को पीड़ित के बॉडी में घुसाया जाता था। कई बार चमड़े के साथ मांस भी रॉड के साथ बाहर निकल जाता था।
most brutal torture methods of punishments


रस्सी से बांधकर जंगली जानवरों के बीच देते थे छोड़
ये तरीका सजा देने के लिए काफी यूज किया जाता था। इसमें पीड़ित के हाथ पेर बांधकर उसे जंगली जानवरों के बीच में छोड़ देते थे। जिससे पीड़ित अपना बचाव नहीं कर पाता था। और जानवर उसे नोच-नोचकर खा जाते थे।

most brutal torture methods of punishments

सीमेंट के जूते पहनाकर पानी में देते थे फेंक
अमेरिकन माफिया ने सजा देने के इस तरीके को शुरू किया था। इसमें दुश्मनों या जासूसों के पैरों को जूते की शेप वाले खांचे में रखा जाता था। फिर उस खांचे को गीले सीमेंट से भरकर छोड़ दिया जाता था। सूखने पर सीमेंट भारी हो जाता था। तब अपराधी को नदी या गहरे पानी में फेंक दिया जाता था।
most brutal torture methods of punishments


घूमते पहियों में अटकाकर तोड़ दी जाती थी हड्डियां
सजा देने के इस तरीके को कैथरीन व्हील के नाम से जाना जाता था। इसमें इंसान को मरने में दो से तीन दिन का समय लगता था। पीड़ित को लकड़ी के पहियों में बांधकर घुमाया जाता था, जिससे उसकी हड्डियां टूट जाती थी। फिर पीड़ित को उसी हाल में ऊंचे टीले पर बांध दिया जाता था। ताकि चील-कौवे उसका मांस खा सके।


most brutal torture methods of punishments


गले में लोहे के कांटेदार बेल्ट पहनाना
सजा देने के इस तरीके में पीड़ित के गले में एक तरह का यंत्र पहनाया जाता था। इसका एक सीरा छाती में और दूसरा गर्दन में टीका होता था। अगर पीड़ित को नींद आ जाए और उसने गर्दन झुका दी, तो दोनों किनारे उसके बॉडी में छेद कर देते थे।

most brutal torture methods of punishments

Total Pageviews