Everything is Here

Showing posts with label किसी को भी करें फोन कॉल नहीं दिखेगा आपका नंबर. Show all posts
Showing posts with label किसी को भी करें फोन कॉल नहीं दिखेगा आपका नंबर. Show all posts

Monday, September 19, 2016

अपनाएं ये ट्रिक, किसी को भी करें फोन कॉल नहीं दिखेगा आपका नंबर

September 19, 2016 0
Jeetendra Gaur

अगर आप किसी को कॉल करेंगे तो आपका नंबर कॉल रीसिव करने वाले को शो नहीं होगा। कॉल रीसिव करने वाले व्यक्ति को अपने फोन पर Private Number लिखा दिखाई देगा

कई बार ऐसा भी होता है कि आपको ऐसे लोगों को कॉल करना पड़ जाता हैं जिन्हें आप अपना नंबर नहीं देना चाहते हैं या ऐसा भी होता है कि आपसे कोई आपका फोन कॉल करने के लिए मांगता है और ना चाहते हुए भी आपका नंबर इधर-उधर चला जाता है। अब ये जरुरी नहीं कि जिसे भी आपके नंबर से कॉल किया जा रहा है वो आपके नंबर का गलत उपयोग नहीं करेगा। कई ऐसे वाक्या देखे गए हैं जिसमें लोगों का नंबर जान-बूझकर लीक कर दिया जाता है।

इस परेशानी से निजात पाने के लिए हम आपके लिए समाधान लेकर आए हैं। इस ट्रिक के जरिए अगर आप किसी को कॉल करेंगे तो आपका नंबर कॉल रीसिव करने वाले को शो नहीं होगा। कॉल रीसिव करने वाले व्यक्ति को अपने फोन पर Private Number लिखा दिखाई देगा। इस ट्रिक में आप कॉलर आईडी ब्लॉक करके अपने नंबर को प्राइवेट नंबर बना सकते हैं।


एंड्रायड यूजर्स के लिए:

एंड्रायड 4.0 और उससे पहले के ओएस के लिए:

इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद आपको कॉल के ऑप्शन पर टैप करना है। फिर एडिशनल सेटिंग्स पर क्लिक कर कॉलर आईडी पर टैप करना है। इसके बाद हाईडी नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें। इन सेटिंग्स के बाद आपका नंबर कॉल रीसिव करने वाले को प्राइवेट नंबर दिखाई देने लगेगा।

एंड्रायड 4.1 और उसके बाद के ओएस के लिए:

फोन एप को ओपन कर ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यहां से कॉल ऑप्शन पर क्लिक कर more options पर टैप करें। इसके बाद show my caller id पर जाएं और अपने ऑप्शन पर टैप करें।

आईफोन यूजर्स के लिए:

सेटिंग्स पर जाएं और फोन आईकन पर टैप करें। यहां आपको show my caller id का ऑप्शन मिलेगा इसे बंद कर दें। इसके बाद आपका नंबर हाइड हो जाएगा और कॉल रीसिव करने वाले को प्राइवेट नंबर दिखाई देने लगेगा।

विंडोज यूजर्स के लिए:

सेटिंग्स में जाकर (...) ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर सेटिंग्स में जाएं और show my call id too पर जाकर अपना ऑप्शन सेलेक्ट करें।

Total Pageviews