Everything is Here

Showing posts with label कुत्ते भी करते हैं आत्महत्या. Show all posts
Showing posts with label कुत्ते भी करते हैं आत्महत्या. Show all posts

Saturday, October 1, 2016

इस हॉन्टेड ब्रिज पर ऐसा क्या दिखता है कि कुत्ते कर लेते हैं आत्महत्या !

October 01, 2016 0
Jeetendra Gaur
इस हॉन्टेड ब्रिज पर ऐसा क्या दिखता है कि कुत्ते कर लेते हैं आत्महत्या !
ज‌िंदगी और मौत का रहस्य ज‌ितना ही सुलझाया गया है वह उतना ही उलझता गया है। इस रहस्य में इंसान ही नहीं जीव-जंतु और पक्षी भी उलझ जाते हैं। कुछ ऐसा ही है रहस्यमयी ओवरटॉन ब्रिज- जिस से कूदकर अब तक सैकड़ों कुत्ते आत्महत्या कर चुके हैं।

कुत्ते भी करते हैं आत्महत्याovertoun

आपने कई सुसाइड पॉइंट के बारें में तो सुना होगा जहां इंसान जाकर अपने जीवन का अंत कर लेता है लेकिन आज हम जिस सुसाइड पॉइंट के बारे में बता रहे हैं वो थोड़ी रहस्यमयी है। जापान के माउंट फूजी तलहटी में आवकिगोहारा का घने जंगल में जिस तरह से लोग आत्महत्या करने आते हैं ठीक उसी तरह रहस्यमयी ओवरटॉन ब्रिज है जिस से कूदकर अब तक सैकड़ों कुत्ते कर चुके है आत्महत्या।

सैकड़ों कुत्ते लगा चुके मौत को गलेThe-Overtoun-Bridge



यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं इसका पुख्ता सबूत भी मौजूद है हमारे पास। हम आपको ले चलते हैं एक ऐसी जगह जहां मौत के रहस्य में उलझकर कुत्ते खुद को मौत के गले लगा लेते हैं। स्कॉटलैंड के डंबार्टन के नजदीक एक गांव है मिल्टन….यहां एक ब्रिज है जो कुत्तों को आत्महत्या के लिए अपनी ओर आकर्षित करता है। 60 के दशक से आज तक इस ब्रिज से कूदकर करीब 600 कुत्ते आत्महत्या कर चुके हैं। 1859 में बने इस ब्रिज का नाम ओवरटॉन ब्रिज और 1950 से 1960 के दशक में इसे पहली बार कुत्तों की आत्महत्या को लेकर नोटिस किया गया।

कौन करता है आत्महत्या करने पर मजबूर?

लोगों के आत्महत्या करने के कारण समझ में आ सकते हैं, लेकिन यहां मामला जरा अलग है, यहां आकर कुत्ते आत्महत्या कर लेते हैं। आखिर ऐसी क्या वजह है ऐसी कौन-सी ताकत है जो उनको इसके लिए प्रेरित करती है या ऐसा कौन-सा दुख है, जो इनको आत्महत्या करने पर मजबूर कर देता है।

ब्रिज पर लगाया चेतावनी का बोर्ड overtoun-bridge-6_1448950


इस ब्रिज से कुत्ते बिना किसी करण के अचानक कूद जाते थे और 50 फीट की ऊंचाई से गिरने पर उनकी मौत हो जाती थी। कुछ घटनाओं में ब्रिज से एक बार गिरने के बाद भी अगर कुत्ता किसी तरह बच जाता तो वह दोबारा ब्रिज से कूद कर जान दे देता था। लगातार कुत्तों के आत्महत्या करने के बाद ब्रिज पर चेतावनी भरा बोर्ड लगाया गया है।

रहस्यमयी होती है मौतें

हैरानी की बात यह है कि जितने भी कुत्तों ने आत्महत्या की है वे सभी रहस्यमय थीं, ओवरटॉन ब्रिज के एक ही तरफ से की गई थीं और एक खास स्पॉट से की गई थीं। ऐसा क्या रहस्य है पत्थर के इस ब्रिज में जो इन कुत्तों को जान देने पर मजबूर कर देता है… आज तक रहस्य ही बना हुआ है। कुछ लोगों का मानना है कि इस ब्रिज पर बुरी शक्तियों का साया है। 1994 में एक आदमी ने अपने बच्चे को ओवरटॉन ब्रिज से नीचे फेंक दिया और बताया कि वह बच्चा एंटी क्राइस्ट है और कुछ महीनों बाद उस इंसान ने भी उसी ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली।

क्या कहना है लोगों का

यहां के लोगों का मानना है और एक थ्योरी के अनुसार भी कहा जाता है की ओवरटॉन ब्रिज ऐसी जगह है जहां जिंदा और मृत लोगों की दुनिया मिलती है और कई बार कुछ शक्तियां क्रॉस भी हो जाती हैं।

न दिखने वाली चीजेंं भी भांप जाते हैं कुत्ते





माना जाता है कि कुत्ते न दिखने वाली चीजों को बहुत अच्छे से महसूस कर लेते हैं। इन सभी घटनाओं के मद्देनजर इस ब्रिज पर बोर्ड लगाकर अपने कुत्तों को ब्रिज पर सावधानी से रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Total Pageviews