Jeetendra Gaur
नींबू और इनो के फेसपैक से गोरा होने का वायरल सच
सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, मैसेज और वीडियो वायरल होते हैं. इन वायरल फोटो, मैसेज और वीडियो के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए दावा है कि नींबू और इनो लगाकर आप गोरे बन सकते हैं.
क्या है वायरल दावे का सच?
एबीपी न्यूज़ ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की. हमने स्किन एक्सपर्ट डॉ शेहला अग्रवाल से इस वीडियो के लेकर बात की. हमने उनसे जाना कि आखिर नींबू और इनो एक सथ मिलाने से आखिर होता क्या है.
डॉ शेहला अग्रवाल ने बताया, ”यह एक बहुत सामान्य सा रिएक्शन है, जो एसिड और एल्कली का रिएक्शन है. इनो में कार्बोनेट होता है और नींबू में सिट्रिक एसिड होता है. दोनों मिलकर पेराऑक्साइड बना रहे हैं जो कि एक ब्लीचिंग एजेंट है. फ्लोर साफ करने के लिए भी आप जो इस्तेमाल करते हैं उसमें पेराऑक्साइड होता है. पार्लर में जो ब्लीच इस्तेमाल करते हैं उसमें भी पेराऑक्साइड होता है. लेकिन कौन सी चीज कहां लगानी है इसकी समझ होना जरूरी है. आप गोरे होने के लिए फ्लोर क्लीनर को उठाकर चेहरे पर नहीं लगा सकते.”
डॉक्टर ने बताया कि वीडियो में नींबू और इनो को मिलाकर जो मिश्रण तैयार किया जा रहा है वो आपके चेहरे को ब्लीच कर देगा यानि साफ कर देगा. इसी वजह से चेहरा गोरा दिखने लगता है.
नींबू और इनो लगाने से क्या नुकसान हो सकता है?
डॉ. शेहला अग्रवाल ने बताया, ”इन दोनों को एक साथ लगाने से आपकी स्किन जल सकती है. अगर ब्राउन स्किन जलती है तो उस पर निशान दोगुना पड़ता है. ये बात लोगों को समझ में नहीं आती है. सिर्फ स्किन जलना ही नहीं उस जली हुई स्किन को लेकर आपको जिंदगी भर घूमना पड़ेगा. गोरा होना पता नहीं क्यों खूबसूरती का मापदंड हो गया है लेकिन गोरा होना सेहतमंद होना बिल्कुल नहीं है.”
ABP न्यूज की पड़ताल में सामने आया-
नींबू-इनो का फेसपैक आपको गोरा नहीं बनाता बल्कि आपका चेहरा ब्लीच कर देता है.डॉक्टर के मुताबिक अगर आप चेहरा ब्लीच करवाते हैं तो पार्लर में जाकर करवाएं जिससे आपके चेहरे के जलने की संभावना कम रहे.बार-बार ब्लीच करने से या ऐसे नुस्खे अपनाने से आपका रंग गोरे होने की जगह और काला पड़ता जाएगा.नींबू और इनो से गोरे होने का ये नुस्खा आपका चेहरा हमेशा के लिए बर्बाद भी कर सकता है.
हमारी पड़ताल में नींबू इनो लगाकर गोरे होने का दावा झूठा साबित हुआ है
नींबू और इनो के फेसपैक से गोरा होने का वायरल सच
सोशल मीडिया पर हर रोज कई फोटो, मैसेज और वीडियो वायरल होते हैं. इन वायरल फोटो, मैसेज और वीडियो के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए दावा है कि नींबू और इनो लगाकर आप गोरे बन सकते हैं.
क्या है वायरल दावे का सच?
एबीपी न्यूज़ ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की. हमने स्किन एक्सपर्ट डॉ शेहला अग्रवाल से इस वीडियो के लेकर बात की. हमने उनसे जाना कि आखिर नींबू और इनो एक सथ मिलाने से आखिर होता क्या है.
डॉ शेहला अग्रवाल ने बताया, ”यह एक बहुत सामान्य सा रिएक्शन है, जो एसिड और एल्कली का रिएक्शन है. इनो में कार्बोनेट होता है और नींबू में सिट्रिक एसिड होता है. दोनों मिलकर पेराऑक्साइड बना रहे हैं जो कि एक ब्लीचिंग एजेंट है. फ्लोर साफ करने के लिए भी आप जो इस्तेमाल करते हैं उसमें पेराऑक्साइड होता है. पार्लर में जो ब्लीच इस्तेमाल करते हैं उसमें भी पेराऑक्साइड होता है. लेकिन कौन सी चीज कहां लगानी है इसकी समझ होना जरूरी है. आप गोरे होने के लिए फ्लोर क्लीनर को उठाकर चेहरे पर नहीं लगा सकते.”
डॉक्टर ने बताया कि वीडियो में नींबू और इनो को मिलाकर जो मिश्रण तैयार किया जा रहा है वो आपके चेहरे को ब्लीच कर देगा यानि साफ कर देगा. इसी वजह से चेहरा गोरा दिखने लगता है.
नींबू और इनो लगाने से क्या नुकसान हो सकता है?
डॉ. शेहला अग्रवाल ने बताया, ”इन दोनों को एक साथ लगाने से आपकी स्किन जल सकती है. अगर ब्राउन स्किन जलती है तो उस पर निशान दोगुना पड़ता है. ये बात लोगों को समझ में नहीं आती है. सिर्फ स्किन जलना ही नहीं उस जली हुई स्किन को लेकर आपको जिंदगी भर घूमना पड़ेगा. गोरा होना पता नहीं क्यों खूबसूरती का मापदंड हो गया है लेकिन गोरा होना सेहतमंद होना बिल्कुल नहीं है.”
ABP न्यूज की पड़ताल में सामने आया-
नींबू-इनो का फेसपैक आपको गोरा नहीं बनाता बल्कि आपका चेहरा ब्लीच कर देता है.डॉक्टर के मुताबिक अगर आप चेहरा ब्लीच करवाते हैं तो पार्लर में जाकर करवाएं जिससे आपके चेहरे के जलने की संभावना कम रहे.बार-बार ब्लीच करने से या ऐसे नुस्खे अपनाने से आपका रंग गोरे होने की जगह और काला पड़ता जाएगा.नींबू और इनो से गोरे होने का ये नुस्खा आपका चेहरा हमेशा के लिए बर्बाद भी कर सकता है.
हमारी पड़ताल में नींबू इनो लगाकर गोरे होने का दावा झूठा साबित हुआ है