Jeetendra Gaur
Swag से कर दिया है सलमान कटरीना ने सबका स्वागत, आप खुद देख लीजिए
अली अब्बास जफ़र निर्देशित टाइगर जिंदा है इस साल 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग रिलीज़ हो चुका है। सॉन्ग का टाइटल स्वैग से स्वागत है जिसमें सलमान और कटरीना जबरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं।
Tiger Zinda Hai New Song
फिल्म टाइगर जिंदा है का नया सॉन्ग स्वैग से करेंगे सबका स्वागत में एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ की जबरदस्त डांस केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। शूटिंग लोकेशन से लेकर डांस मूव्स तक सॉन्ग ने रिलीज़ होते ही अॉडियंस का दिल जीत लिया है। इस सॉन्ग का कई दिनों से इंतज़ार था और सलमान खान अपने ट्विटर पर इसको लेकर लगातार ट्विट भी कर रहे थे। इस सॉन्ग की शुरूआत ''इश्क से आगे कुछ नही कुछ नही, इश्क से बेहतर कुछ नही कुछ नही'' से होती है। इस सॉन्ग को आवाज़ विशाल ददलानी और नेहा भसीन ने दी है। म्यूजिक विशाल और शेकर का है। वहीं, सॉन्ग के लिरिक्स इर्शाद कामिल ने लिखे हैं।
अली अब्बास जफ़र निर्देशित टाइगर जिंदा है इस साल 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। सलमान और कटरीना का किरदार एक मिशन को सॉल्व करना हुआ नज़र आएगा। इस फिल्म में कटरीना कैफ ने ख़ुफ़िया अफसर बनने के लिए आमतौर पर किये जाने वाले फाइट करने की तकनीक को एक अलग अंदाज पकड़ने का प्रयास किया है।
आपको बता दें कि, टाइगर जिंदा है की कहानी रियल इवेंट्स पर आधारित है। खास बात यह भी है कि पिछली बार आपने एक था टाइगर में देखा होगा कि वहां रोमेंटिक कहानी कही गई थी। इस बार कहानी एक्शन से भरपूर होगी। रोमांटिक एंगल नहीं होगा।
Swag से कर दिया है सलमान कटरीना ने सबका स्वागत, आप खुद देख लीजिए
अली अब्बास जफ़र निर्देशित टाइगर जिंदा है इस साल 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग रिलीज़ हो चुका है। सॉन्ग का टाइटल स्वैग से स्वागत है जिसमें सलमान और कटरीना जबरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं।
Tiger Zinda Hai New Song
फिल्म टाइगर जिंदा है का नया सॉन्ग स्वैग से करेंगे सबका स्वागत में एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ की जबरदस्त डांस केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। शूटिंग लोकेशन से लेकर डांस मूव्स तक सॉन्ग ने रिलीज़ होते ही अॉडियंस का दिल जीत लिया है। इस सॉन्ग का कई दिनों से इंतज़ार था और सलमान खान अपने ट्विटर पर इसको लेकर लगातार ट्विट भी कर रहे थे। इस सॉन्ग की शुरूआत ''इश्क से आगे कुछ नही कुछ नही, इश्क से बेहतर कुछ नही कुछ नही'' से होती है। इस सॉन्ग को आवाज़ विशाल ददलानी और नेहा भसीन ने दी है। म्यूजिक विशाल और शेकर का है। वहीं, सॉन्ग के लिरिक्स इर्शाद कामिल ने लिखे हैं।
अली अब्बास जफ़र निर्देशित टाइगर जिंदा है इस साल 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। सलमान और कटरीना का किरदार एक मिशन को सॉल्व करना हुआ नज़र आएगा। इस फिल्म में कटरीना कैफ ने ख़ुफ़िया अफसर बनने के लिए आमतौर पर किये जाने वाले फाइट करने की तकनीक को एक अलग अंदाज पकड़ने का प्रयास किया है।
आपको बता दें कि, टाइगर जिंदा है की कहानी रियल इवेंट्स पर आधारित है। खास बात यह भी है कि पिछली बार आपने एक था टाइगर में देखा होगा कि वहां रोमेंटिक कहानी कही गई थी। इस बार कहानी एक्शन से भरपूर होगी। रोमांटिक एंगल नहीं होगा।
Very Nice site and it is helpful info. also check out Top 10 Bollywood Songs 2017-2018, Please Dease visit at http://mtwiki.blogspot.com/2015/06/top-10-bollywood-hindi-songs-of-week-2015-list.html
ReplyDeleteThank u
Delete