Everything is Here

Monday, January 16, 2017

इस जंगल में मौत को गले लगाने जाते हैं लोग, पेड़ों पर लटकती हैं लाशें

Jeetendra Gaur
इस जंगल में मौत को गले लगाने जाते हैं लोग, पेड़ों पर लटकती हैं लाशें
1-आपने दुनिया के कई जंगलों के बारे में सुना होगा। कुछ बेहद खूबसूरत होते हैं तो कुछ काफी रहस्यमयी। लेकिन एक ऐसा भी जंगल है जिसे दुनिया का सबसे डरावना जंगल कहा जाता है और आप यहां जाना बिलकुल भी पसंद नहीं करेंगे। क्योंकि यहां लोग घूमने नहीं मरने आते हैं। जानिए क्यों इस जंगल में हर जगह नजर आते हैं कंकाल।










2-जगह-जगह लटकी हुई लाशें, जमीन पर पड़े हुए जूते-चप्पल और घनघोर सन्नाटा। यह जंगल इतना डरावना है कि आपको कोई भूतिया फिल्म भी कम डरावनी लगेगी। कई सालों से लोग यहां अपनी जान देने आ रहे हैं।




3-16 वर्ग मील तक फैले इस जंगल में सूरज की एक किरण भी देखने को नहीं मिलती। जापान का यह जंगल पूरी दुनिया में सुसाइड फॉरेस्ट या भूतिया जंगल के नाम से बदनाम है। कहते हैं जिसने एक बार इस जंगल में कदम रख लिया वो कभी वापस नहीं जाता।



4-ओकिघारा फॉरेस्ट माउंट फूजी के पास है। यहां मरने वालों कि संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि जापान की सरकार को जंगल के गेट पर एक साइन बोर्ड लगना पड़ा। साइन बोर्ड पर लिखा है कि जो लोग आत्महत्या करने के इरादे से यहां आए हैं वो अपनी जान लेने की बजाय किसी से मदद लें और यह कदम ना उठाएं


5-1950 से लेकर अब तक यहां 500 से ज्यादा लोग अपनी जान दे चुके हैं। सिर्फ साल 2010 में ही 267 लोगों ने यहां आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसमें से 54 लोगों की मौत हो गई थी।



6-ऐसा लगता है कि ओकिघारा फॉरेस्ट सुसाइड के लिए जापान ही नहीं दुनिया भर में लोगों की पसंदीदा जगह बन गया है। सुसाइड करने के लिए यह जगह दुनिया में तीसरें नंबर पर आती है।



7-जापान के लोगों का मानना है कि इस जंगल में शैतान रहते हैं। ये शैतान इस जंगल के पास से गुजरने वाले हर इंसान को अपनी तरफ बुलाते हैं। इसी के कारण लोग जंगल में खिंचे चले जाते हैं और अपनी मौत को खुद दावत दे बैठते हैं।



8-रात भर लाशों का वहां पड़ा रहना उनकी आत्माओं के लिए बुरा माना जाता है। कहते हैं कि अगर लाशें ना हटीं तो वो रात भर चिल्लाती और भटकती रहती हैं। इसीलिए पुलिस की मदद से इन लाशों को हटाया जाता है। वहां के फॉरेस्ट गार्ड उन लाशों को उठा कर लोकल फॉरेस्ट स्टेशन में रखते हैं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews