Everything is Here

Tuesday, January 3, 2017

कोबरा के जहर से भी खतरनाक है अपने देश में इस गांव की मिट्टी

Jeetendra Gaur
कोबरा के जहर से भी खतरनाक है अपने देश में इस गांव की मिट्टी
 
 यूं तो सभी सांप जहरीले ही होते हैं लेकिन किंग कोबरा को ज्‍यादा ही खतरनाक माना जाता है।

इसके काटने पर इंसान को बचा पाना काफी मुश्‍िकल होता है लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि एक गांव की मिट्टी से इसके जहर को कम किया जा सकता है। आज छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में इस मिट्टी को छूने के लिए बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ होती है। आइए जानें गांव की इस अनोखी मिट्टी के बारे में...
जहर कम किया जाता
जी हां छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के कैथा गांव की मिट्टी काफी ताकतवर मानी जाती है। यह खतरनाक जहरों से भी ज्‍यादा खतरनाक मिट्टी है। इसका एक मात्र यह उदाहरण ही काफी है कि इस मिट्टी से किंग कोबरा तक का जहर कम किया जाता है। इसीलिए जिसे भी सर्प डसता है उसे ये मिट्टी खिलाने पर पूरी तरह से आराम मिल जाती है।

शक्‍ति के लिए पूजी जाती
सबसे खास बात तो यह जिसे सांप ने काट लिया हो वह इस गांव की सरहद पार करते ही ठीक होने लगता है। आज तक इस गांव में बड़ी संख्‍या में लोगों की जान बचाई जा चुकी है। ऐसे में इस कैथा गांव की मिट्टी अब अपनी शक्‍ति के लिए पूजी जाने लगी है। यहां बने बिरतिया बाबा मंदिर के नाग देवता की पूजा नागपंचमी पर बड़ी धूमधाम से होती है।
सांप ने वरदान दिया
इतना ही नहीं आज बड़ी संख्‍या में लोग यहां पर दर्शन के लिए आते हैं। इस पूरी प्रथा के पीछे मान्‍यता है कि कई वर्षों पहले यहां पर एक जमींदार ने एक सांप के प्राणों की रक्षा की थी। जिस पर सांप ने यह वरदान दिया था कि इस गांव की मिट्टी उसके जहर से ज्‍यादा ताकतवर होगी। जिससे सांप के डसने पर भी इंसान के प्राण नहीं जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews