Everything is Here

Thursday, November 10, 2016

कुछ महीने में 1000 रुपए के नोट फिर जारी करेगी सरकार, हर तरह के करंसी नोट की डिजाइन और फीचर्स बदलने की तैयारी

Jeetendra Gaur
कुछ महीने में 1000 रुपए के नोट फिर जारी करेगी सरकार, हर तरह के करंसी नोट की डिजाइन और फीचर्स बदलने की तैयारी
इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में नए कलर और डिजाइन में 1000 रु. के नए नोट जारी किए जाएंगे। आरबीआई के 2-3 लोग इन नोट्स की डिजाइन तय कर रहे हैं। दास ने ये भी कहा कि बाद में 50 और 100 रु. के नोट में भी बदलाव किए जाएंगे। सरकार इसकी भी तैयारी कर रही है। बता दें कि 8 नवंबर को नरेंद्र मोदी ने 500-1000 रु. के नोट बंद करने का एलान किया था। दोबारा से आएंगे 1000 रु. के नोट...


- दास के मुताबिक, 'नए डिजाइन, फीचर्स और कलर में एक हजार के नोटों को दोबारा से शुरू किया जाएगा।'
- 'अगले कुछ महीनों में ये काम पूरा हो जाएगा। आरबीआई के 2-3 लोग 1000 रु. के नोट की डिजाइन के काम में लगे हुए हैं।'
सरकार क्‍यों ला रही 1000 का नया नोट?
- फाइनेंस मिनिस्‍ट्री के एक अफसर के मुताबिक, 500 और 2000 के बीच में 1000 रुपए के नोट लाने की जरूरत थी। सरकार इस बात का फैसला पहले से कर चुकी है।
- ऐसा माना जाता है कि 1000 रुपए के नोट की सबसे ज्‍यादा डुप्लीकेसी होती है। इसलिए उसकी डिजाइनिंग और सिक्‍युरिटी को नए नोट में खास तौर से ध्‍यान दिया जाएगा।
सर्कुलेशन में है 86% वैल्‍यू वाले नोट 500, 1000 के नोट
- आरबीआई के मुताबिक, मार्च 2016 तक देश में करीब 15 लाख करोड़ वैल्‍यू वाले नोट 500 और 1000 रुपए के नोट सर्कुलेशन में हैं।
- नए कदम के बाद करीब 3 से 4 लाख करोड़ रुपए की ब्‍लैकमनी खत्‍म हो जाएगी।
- नए 500, 1000 और 2000 रुपए के नोट करंसी की कमी को पूरा करेंगे।
जेटली कहा- इसका फायदा मिलेगा
- दो दिन की इकोनॉमिक एडिटर्स कॉन्फ्रेंस-2016 में जेटली ने कहा, 'लोगों की सुविधा के लिए आरबीआई ने काफी उठाए हैं। बैंकों के काम के घंटे ज्यादा होंगे और वीकेंड में भी बैंक खुले रहेंगे।'
- जेटली ने कहा, 'सरकार के फैसले से केवल उन लोगों पर असर पड़ेगा, जिनके पास अघोषित संपत्ति है।'
- 'लोगों के कुछ दिन खरीदारी करने में दिक्कत आएगी। जैसे ही पर्याप्त नई करंसी आ जाएगी, भविष्य में लोगों के लिए ये काफी मददगार होगा।'
- '500-1000 रु. के नोट बंद किए जाने के फैसले का लोगों के खर्च करने की प्रवृत्ति पर असर पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews