Everything is Here

Saturday, October 8, 2016

ऐसा क्या हुआ कि सिकंदर महान बन गया केवल सिकंदर

Jeetendra Gaur
जब सिकंदर भारत आया तब उसकी मुलाकात एक फकीर से हुई। सिकंदर को देख फकीर हंसने लगा। इस पर सिकंदर ने सोचा, 'ये तो मेरा अपमान है' और फकीर से कहा, 'या तो तुम मुझे जानते नहीं हो या फिर तुम्हारी मौत आई है' जानते नहीं में सिकंदर महान हूं।


इस पर फकीर और भी जोर जोर से हंसने लगा। उसने सिकंदर से कहा, 'मुझे तो तुम में कोई महानता नजर नहीं आती। मैं तो तुम्हें बड़ा दीन और दरिद्र देखता हूं।' सिकंदर बोला, 'तुम पागल हो गए हो। मैंने पूरी दुनिया को जीत लिया है।'

तब उस उस फकीर ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है तुम अभी भी साधारण ही हो फिर भी तुम कहते तो मैं तुमसे एक बात पूछता हूं। मान लो तुम किसी रेगिस्तान मे फंस गये और दूर दूर तक तुम्हारे आस पास कोई पानी का स्त्रोत नहीं है और कोई भी हरियाली नहीं है जहां तुम पानी खोज सको तो तुम एक गिलास पानी के बदले क्या दोगे।
सिकंदर ने कुछ देर सोच विचार किया और उसके बाद बोला कि, मैं अपना आधा राज्य दे दूंगा तो इस पर फ़कीर ने कहा अगर मैं आधे राज्य के लिए न मानूं तो सिकंदर ने कहा इतनी बुरी हालत में तो मैं अपना पूरा राज्य दे दूंगा।

फकीर फिर हंसने लगा और बोला कि तेरे राज्य का कुल मूल्य है, 'बस एक गिलास पानी' और तुम ऐसे ही घमंड से चूर हुए जा रहे हो। इस तरह सिकंदर का गर्व मिट्टी में मिल गया और वह उस फकीर से आशीर्वाद लेकर आगे की ओर बड़ चला।

संक्षेप में
स्वयं को महान बताना संसार में इससे बड़ी मूर्खता हो ही नहीं सकती।


No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

119,726